नकली मोबिल ऑयल बेचने वाले बाइक सर्विस सेंटर पर हुई कार्यवाही*

औरैया
नकली 80 लीटर मोबिल आयल बरामद,सर्विस सेंटर संचालक पर मुक़दमा दर्ज*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 27 मार्च 2025*
*#याकूबपुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के बेला कस्बे में,बुधवार शाम एक निजी कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ एक बाइक सर्विस सेंटर के कमरे में अचानक छापेमारी कर दी। बताया जा रहा है कि यहां से काफी मात्रा में नकली मोबिल आयल बरामद किया गया है। वहां नकली आयल बेचने का काम काफी दिनों से किया जा रहा था।
कस्बा बेला कानपुर रोड पर बुधवार शाम चार बजे कुछ लोग पुलिस को लेकर एक बाइक सर्विस सेंटर चमन ऑटो पार्ट्स के स्टॉक रूम में बने कमरे में अचानक छापेमारी चालू कर दी। वहां जांच के दौरान पुलिस व व मोबिल ऑयल कंपनी के एंप्लॉय द्वारा करीब 80 लीटर की मोबिल आयल के डब्बे को बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि वहां एक प्रसिद्ध कंपनी का नकली मोबिल आयल बनाने की जानकारी के बाद कंपनी के अधिकारी पुलिस लेकर पहुंची थी। बरामद किए गयें डिब्बों को थाने ले जाया गया।जांच कंपनी के अधिकारी को शिकायत मिलने के बाद वह नकली मोबिल आयल का काफी दिनों से पता लगा रहे थे। पुष्टि होने के बाद छापेमारी कर करीब 80 लीटर आयल को बरामद किया गया है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नकली मोबिल ऑयल विक्रेता चमन पुत्र इसहार निवासी मल्हौसी को, 101 नकली मोबिल भरे व 26 खाली डिब्बों को बरामद कर लिया गया है।आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।