उत्तर प्रदेशलखनऊ

तालाब में जहरीला दवा डालने से हजारों मछलियां तड़प तड़प कर मर गई,पुलिस से की गई शिकायत

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। दिबियापुर थाने के गांव कमालपुर हवलिया में एक तालाब पर किसी अराजकतत्व ने जहरीली दवा डाल दी जिससे तालाब का पानी जहरीला हो गया। तालाब में हजारों मछलियां तड़प तड़प के में गई। सुबह जब मछली पालन करने वाले को पता चला तो उसने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की है।
क्षेत्र के ग्राम तुर्कीपुर निवासी संतोष सिंह ने बताया कि हवलिया और कमालपुर के बीच उसकी निजी भूमि पर तालाब है। जिस पर वह मछलीपालन करता है। तालाब में करीब ढाई से तीन क्विंटल मछलियां थी। बीती रात किसी अराजकतत्वों ने तालाब में जहरीली दवा मिला दी जिससे तालाब की सभी मछलियां तड़प तड़प कर मर गई। सैकड़ो की संख्या में मछलियां तालाब के बाहर मरी पड़ी थी। तालाब का पानी जहरीला हो गया है जिससे और भी हादसा हो सकता है। पीड़ित ने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की बात कही। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button