कंचौसी रेलवे बिजली घर को जोडने वाली टावर लाइन का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंची राजस्व टीम उच्च न्यायालय ने लगा रखी है, रोक।

Breaking
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव
कंचौसी रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिजली घर को जोडने वाली टावर लाइन का शनिवार तहसील बिधूना नायब तहसीलदार हरि किशोर की अगुवाई मे पावर कम्पनी ऐकोरियम के इंजीनियर आर. मेहता ,अतुल सक्सैना लेखपाल राज वर्मा प्रधान सूखमपुर सुनील राठौर पूर्व प्रधान सुरेश यादव आदि रेल इंजीनियरो की टीम ने कंचौसी दिबियापुर कलेक्टरी रोड के किनारे ढिकियापुर राजस्व गांव के किसान व पूर्व वायु सैनिक बृजेश परिहार आकाश चंद्रशेखर, राना आदि किसानो की भूमि का मौका मु आयना कर जमीन की वेल्यू का आकलन किया, जिसका स्थानीय निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट देने का आदेश कोर्ट ने दिया था जिसके निर्माण पर हाईकोर्ट ने किसानो की रिट पर पहले ही रोक लगा चुका है ।
किसान बृजेश परिहार का कहना है कि बिजली कम्पनी बिना किसी नोटिस सूचना के उनकी कीमती भूमि पर टावर खडी कर तार खींच रही है जबकि खेत के आसपास सरकारी सड़क व नहर की जमीन खाली पडी है उसको छोड दिया है। और हम किसानो को उचित मुआवजा भी नही भुगतान कर रहे है। जिसकी वह उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे रिट दायर कर न्याय की मांग कर चुके है।जिसका जल्द फैसला होने वाला है तब तक टावर निर्माण पर रोक लगी है उसी के लिए अधिकारी मौके की स्थित जानकारी जुटा रहे है लेखपाल टीम ने बताया कि पुराने रिकार्ड के अनुसार रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियो को प्रेषित की जा रही है।






