उत्तर प्रदेश

कर्पूरी ठाकुर छोटे लोहिया नाम से थे प्रसिद्ध-सपा

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
24 जनवरी 2024

#औरैया।

समाजवादी पार्टी द्वारा महान समाज वादी नेता कर्पूरी ठाकुर के 100 वीं जयंती जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर में पुष्प अर्पित कर मनायी गयी।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने श्रद्धेय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद कर कहा के वे समाजवादी पार्टी के एक राजनेता थे। समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ निष्ठा के कारण वे ‘छोटे लोहिया’ के नाम से प्रसिद्ध थे। वे कई बार लोकसभा और  राज्यसभा के सदस्य रहे।उन्होंने जीवन का बड़ा हिस्सा देश की राजनीती को दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री रामबाबू यादव, विधायिका रेखा वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इरशाद कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया, रश्मि यादव जिलाध्यक्ष महिला सभा, रुक्मिणी निषाद प्रदेश सचिव, राम नरेश यादव,बड़े सिंह गौर,अनवर यादव, उदयवीर यादव, विपिन गुप्ता, बबलू यादव,वीरेंद्र राजपूत, सन्तोष गायक, राजकुमार दोहरे, हिमांशु पाल वेद प्रकाश यादव, श्याम बाबू यादव,रानू पालीवाल, पल्लवी पाल ,अमित यादव, मुकेश शर्मा, ओम जी यादव, मुकेश शर्मा,रवि यादव इकौरापुर एवं मीडिया प्रभारी शोभित यादव हीरू, सहित तमाम समाजवादी मजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button