प्रमुख सचिव स्वास्थ ने पुखरायां सीएचसी का किया निरीक्षण

सरकार का पैसा उचित जगह लगे जिसकी सुविधा मरीज को मिल सके
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
पुखरायां श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक स्वास्थ्य में शनिवार को निरीक्षण को आए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थसार्थी सेन शर्मा ने आयुष्मान कक्ष का निरीक्षण कर वहां एसी लगवाने के निर्देश दिए वही सफाई कमंचारी को साफ सफाई को लेकर निदेंशित भी किया । प़मुख सचिव के साथ एडी सरोज वाला व सीएमओ एके सिंह भी थे।
सीएचसी में निरीक्षण को पहुंचे प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सार्थी सेन शर्मा ने अस्पताल की साफ-सफाई देखी और संतुष्टि हुए। उसके बाद दवा वितरण कक्ष देखा और चीफ फार्मासिस्ट रमाशंकर से जरूरी दवाओं के संबंध में जानकारी करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में मरीज ज्यादा आते हैं दवाओं की कमी न होनी पाए। वहां से वह इमरजेंसी कक्ष गए और इमरजेंसी कक्ष के रजिस्टर को चैक किया । पीकू वार्ड की व्यवस्था देख खुश हुए। महिला वार्ड की वयवस्था को देख कर साथ चल रहे सीएचसी अधीक्षक अनूप सचान को निर्देश दिए कि वार्ड की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और पलंग पर बिछी चादरों को रोज बदला जाए। वहीं लोगों से बातचीत कर जानकारी भी ली चौकी गांव निवासनी पूजा पत्नी धीरज व अटवा गांव निवासनी प्रियंशी से पूंछा कि अस्पताल से उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है पैथालाजी कक्ष को देखा और कौन-कौन जांचे होती हैं इसकी जानकारी की। वहीं एक्सरे कक्ष का भी निरीक्षण कर वहां मौजूद राहुल से कितने एक्सरे हुए इसकी जानकारी की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार पैसा दे रही है वह पैसा उपयुक्त कार्यो में लगे जिससे मरीजों को उसका लाभ मिले यह देखने की आवश्यकता है । इस मौके पर डॉक्टर राजवीर, डाक्टर मनोज, डाक्टर प्रीती, डाक्टर आरती, फार्मासिस्ट पंकज गुप्ता, अजय शुक्ला, संदीप सचान, राजेश, रमेश, राजू आदि मौजूद रहे।