उत्तर प्रदेशलखनऊ

धर्मगुरुओं द्वारा फाइलेरिया की दवा के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक।

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
08 अगस्त 2023

#फफूँद,औरैया।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत लगातार स्कूलों, कॉलेजों, समाजसेवियो व धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर फाइलेरिया रोग के प्रति लोगों को जागरूक कर उससे बचने की सावधानियां बताई जा रही हैं और फाइलेरिया की दवा खाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।इसी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फफूँद स्थित मदरसा जामिया समदिया पहुंचकर धर्मगुरूओ के साथ बैठक की और सरकार के निर्देशानुसार आगामी 10 अगस्त से 28 अगस्त तक चलने वाले फाइलेरिया रोग मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर उनसे फाइलेरिया की दवा खाने की अपील की। इस अभियान के तहत फफूँद स्थित कम्पोजिट विद्यालय कटरा मनेपुर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रधानाचार्य अजीत सिंह व पीसीआई संस्था औरैया के एसएमसी निर्मल कुमार के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों ने फाइलेरिया जागरूकता रैली निकालकर आगामी 10 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक चलने वाले फाइलेरिया रोग मुक्ति अभियान में लोगों से फाइलेरिया की दवा खाने की अपील की।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button