उत्तर प्रदेश

लूट करने से संबंधित तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार! 

                                  *- पुलिस ने अभियुक्तों की कब्जे से तमंचा कारतूस नकदी व एक्टिवा की बरामद*                        *जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 12 नवंबर 2024*                                           *#औरैया।*    स्वाट/सर्विलान्स व कोतवाली औरैया की संयुक्त टीम द्वारा धारा 304 बीएनएस से संबंधित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के कब्जे से अवैध असलहा व एक्टिवा व मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि 10 नवम्बर को मीरा देवी पत्नी स्व०राधाकृष्ण निवासी ग्राम पढीन द्वारा कोतवाली औरैया पर लिखित सूचना दी गई थी कि प्रार्थिनी द्वारा 8 नवबंर को अपने लड़के शिवम की शादी के लिए पंजाब नेशनल बैंक कानपुर रोड औरैया से 30 हजार रुपए निकलकर एक झोले में रखकर घर ले जाते समय दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार द्वारा झोला छीन कर पढीन बैरियर की तरफ तेजी से भाग गये थे। जिसके आधार पर थाना कोतवाली औरैया पंजीकृत किया गया।                                                .मंगलवार को स्वाट/सर्विलान्स व कोतवाली औरैया की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों अतुल पुत्र वीरेन्द्र सिह निवासी ग्राम लालपुर थाना अछल्दा जिला औरैया उम्र करीब 30 वर्ष  को एक तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर एवं 2600 रुपए, गणेश देव पुत्र विद्याराम निवासी ग्राम लालपुर थाना अछल्दा जिला औरैया उम्र करीब 24 वर्ष को 3500 रुपए व बड़े उर्फ रोशनलाल उर्फ धीरेन्द्र पुत्र सिपाहीलाल निवासी ग्राम सरांय गढ़ेवा थाना रुरा, कानपुर देहात उम्र करीब 33 वर्ष को एक तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर व 3000 रुपए सहित माँ श्री देवी धर्म काँटा के पास से समय करीब 08.20 बजे गिरफ्तार किया गया।  इनके पास से होन्डा एक्टिवा स्कूटी नं0 यूपी 77 एल 8088) व एक स्पलेंडर मोटर साइकिल भी बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों से अन्य जिलों में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कृत करने की घोषणा की है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी एसओजी टीम निरीक्षक राजीव कुमार हे0कां0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 दीपक कुमार व अन्य सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर भूपेन्द्र सिंह राठी की टीम शामिल रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button