उत्तर प्रदेशलखनऊ

तहसील अजीतमल में आदर्श केंद्र बनाए गए और बांटे गए प्रमाण पत्र

ग्लोबल टाइम-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, औरैया तहसील संवाददाता इंजी. अनुपम गौतम।

अजीतमल,औरैया। विकासखंड अजीतमल की बीआरसी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि मनमानी तरीके से आदर्श केंद्र बनाए गये और प्रमाण पत्र वितरित किए गये, जिसमें शीला पाल रतनपुर गढ़िया औरैया निवास करती है, सुमन साफर इटावा से, संतोषी गौतम बरूवाई, आदि केंद्र जांच के घेरे में हैं जो कभी- कभी खुलते हैं। एबीएसए सपना सिंह और सीडीपीओ छाया देवी के साथ एनआरपी अमर सिंह की मिली भगत से किया गया प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम, शिकायतकर्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार अच्छे कार्य करने वाले लोगो का मनोबल टूटता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button