कोरोना से डरें नही,सावधानी बरते

कोरोना पर जनहित विशेषांक
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी,सहार ब्लॉक ब्यूरो ब्रजेश बाथम
चीन मैं फैले वायरस जो कोरोना का ही दूसरा स्वरूप है,ने पूरे चीन में प्रलय मचा रखा है।और इसी वायरस से अन्य 91 देश भी प्रभावित है।जिसमे चीन सबसे अधिक प्रभावित है जहां अस्पतालों में और शमशान घाटों पर मृतकों की लाशों के ढेर लगे हुए हैं । मीडिया और समाचार माध्यमों से चाइना की हालत देखकर लोग चिंतित और घबराए हुए हैं। लेकिन केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जो गाइड लाइन जारी की गई इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। भीड़भाड़ बाली जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाएं,हाथों को समय समय पर सेनेटाइज करते रहे और जिन लोगों ने बूस्टर डोज नही लिया हो ,अवश्य लें। लापरवाही बरतने पर यह वायरस समूचे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले सकता है। जहां तक हो सके लोगो को मास्क पहनने के लिए जागरूक करें।खुद सावधान रहना और अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करना ,यही हम सभी लोगो का देश प्रेम ,राष्ट्रहित, और सच्ची देश भावना है।सरकार का सहयोग,गाइड लाइन का पालन,मास्क आदि सभी बातों पर यदि ध्यान रखा गया तो कोरोना तो क्या कोई भी वायरस हमारे देश का कुछ नही बिगाड़ सकता।






