उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सेवानिवृत कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन की हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक

Breaking


फाइनेंसियल बिल 2025 के विरोध में 15 जुलाई के जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की बनी रणनीति
जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 10 जुलाई 2025
बिधूना,औरैया,  उत्तर प्रदेश सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक बिधूना स्थित संगठन कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित हुई इसमें उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के साथ फाइनेंसियल बिल 2025 के विरोध में 15 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से जिला मुख्यालय औरैया पर आयोजित होने वाले शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के संबंध में रणनीति तय की गई।                                                    . इस मौके पर उत्तर प्रदेश सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि फाइनेंसियल बिल 2025 कर्मचारियों के हक अधिकार पर सीधा कुठाराघात है। कर्मचारी इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत  कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन सेवानिवृत कर्मचारी पेंशनर्स के साथ राज्य कर्मचारियों के हक अधिकार के लिए भी निरंतर संघर्ष कर रही है ऐसे में सभी पेंशनर्स की जिम्मेदारी है कि वह संगठन का संकल्प के साथ सहयोग करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ का पत्र भी इस धरना प्रदर्शन में सहयोग के लिए उन्हें प्राप्त हो गया है और यह धरना प्रदर्शन 15 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण ढंग से एक साथ होगा। उन्होंने जिले के सभी सेवानिवृत कर्मचारियों पेंशनरों व शिक्षक कर्मचारियों से उक्त धरना प्रदर्शन में आवश्यक रूप से भाग लेने की भी अपील की है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री हरगोविंद सिंह गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नूर हसन, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह, संतोष तिवारी, फतेह बहादुर सिंह, प्रमोद चंद्र त्रिपाठी, केशव सिंह सेंगर आदि संगठन के पदाधिकारी व सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद थें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button