क्षेत्राधिकारी सिकंदरा को सैकड़ों भट्टा मालिकों ने सौंपा ज्ञापन

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
15 फरवरी 2023
भूसा डंप माफियाओं द्वारा सिकंदरा तहसील क्षेत्र से ट्रकों के माध्यम से बाहर जनपदों में भेजने के मामले को लेकर
सिकंदरा कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद ईट उद्योग निर्माता संघ ने आज जिला अध्यक्ष अनिल बंसल की अगवाई क्षेत्राधिकारी सिकंदरा शिव ठाकुर को सैकड़ों की तादात में ईट भट्टा मालिकों ने बाहर भेजने वाले भूसा डंप भूमाफिया के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही को लेकर एक लिखित ज्ञापन दिया। जिससे भट्टा मालिक एवं मजदूर ईट निर्माण कार्य के दौरान अपना जीवन यापन कर सकें। प्राप्त खबरों के अनुसार एक निर्माता संघ के जिला अध्यक्ष अनिल बंसल ने हमारे संवाददाता को बताया कि सिकंदरा तहसील क्षेत्र में भूसा डंप माफिया लाइका भूसा एकत्रित कर बाहरी जनपदों में भेज रहे हैं। जिसके कारण हम सभी व्यवसायियों पर भट्टे में आग डालकर चिमनियों धुआ निकालना परेशानी का सबब बन गया है। उपरोक्त समस्या के समाधान के लिए आज तहसील सिकंदरा के सैकड़ों भट्टा मालिकों ने एकजुट होकर क्षेत्राधिकारी सिकंदरा को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। जिससे भट्टा मालिकों का व्यवसाय आगे बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से तहसील सिकंदरा अध्यक्ष इस्लाम कुरेशी, सुरेंद्र सिंह यादव, परवेज आलम, अजय कुमार मित्तल, राहुल देव अग्निहोत्रीआदि सैकड़ों भट्टा व्यवसायियों ने भाग लिया।