उत्तर प्रदेशलखनऊ

सेंट फ्रांसिस एकेडमी के छात्र छात्राओं को किया गया प्रोत्साहित

हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहने पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
15 मई 2023

#औरैया।

एक बार फिर से शिक्षा जगत में अपना परचम लहराते हुए सेंट फ्रांसिस एकेडमी आनेपुर औरैया के (कोमल चौहान हाई स्कूल एवं वंश पोरवाल इंटरमीडिएट) ने स्कूल के टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। हाई स्कूल के बच्चों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । उनका उत्साहवर्धन करते हुए प्रबंधक फादर राजू, प्रिंसिपल फादर एंटनी चाको, उप प्रधानाचार्या सिस्टर अनीता मेरी ने सभी को बधाई दी।
कोमल चौहान 95.2, आयुष पाल 95.6, अंशिका गुप्ता 94.2, अभय राज आनंद तिवारी 93.8, शैली चौधरी 93.2, अदिति 92.8, शिवजी सिंह 92.8, यशी गुप्ता 92.4, अनुकल्प गुप्ता 92.1, प्रांजुल चतुर्वेदी 91.8, मयंक सिंह 91.6, आन मेरी सुरेश 91.2, रिधिमा पोरवाल 91, कनिका गुप्ता 90.2, शिवांगी तिवारी 90.2, प्रिया 90, श्रगवी सौरभ 90, अंशिका त्रिपाठी 90 सुधांशु गौतम 90 एवं 20 बच्चों ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार इंटरमीडिएट के बच्चों का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। साइंस ग्रुप वंश पोरवाल ने 96 प्रतिशत, महाविश फातिमा 95, अर्पित राजपूत 95, कौशिकी मिश्रा 93.4, अक्षय प्रताप सिंह 93, वर्तिका गुप्ता 93, सार्थक दुबे 91, असलीन टेरेसा 90.2 मार्क्स लाकर, व कॉमर्स ग्रुप साक्षी 94, अंश चड्डा 93 तथा 15 बच्चों ने 90 प्रतिशत अंक पाकर औरैया नगर एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। प्रबंधक, प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या ने परीक्षा में सफल हुए सभी बच्चों को विद्यालय बुलाकर माल्यार्पण कर उन्हें मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया एवं आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहने की सीख देते हुए सभी को अपना आशीर्वाद दिया। शुभकामनाओं के इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार व पीआरओ गौरव कुमार पोरवाल, स्टाफ सेक्रेटरी स्नेह लता त्रिपाठी, रनिश सर उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button