उत्तर प्रदेश

भारत भूषण राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किए गये होम्योपैथिक डा०ओमवीर

भोपाल में कार्यक्रम आयोजन के दौरान सम्मानित किए गये डॉक्टर ओमवीर सिंह

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
17 दिसंबर 2023

#औरैया।

शहर के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉक्टर ओमवीर को नेशनल एंटी हैरेसमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में मध्य प्रदेश के भोपाल में आज रविवार को आयोजित एक दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान कोरोना काल में उनके उत्कृष्ट समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेने के कारण किया गया।
डा. ओमवीर ने मध्य प्रदेश भोपाल से दूरभाष के माध्यम से बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिल्म एक्टर रमेश गोयल एवं कमांडेंट सलमान अख्तर के द्वारा उन्हें भारत भूषण राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान से उनका उत्साह बहुत बढ़ गया है। इसी तरह से देश भर के जगह-जगह से आये अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम में भारत के कोने-कोने से अलग-अलग जगहों से आए चिकित्सकों ने होम्योपैथिक चिकित्सा के विकास संबंधी विचार प्रस्तुत किए। डा. ओमवीर ने कांफ्रेंस में सम्बोधित करते हुए कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए इसे सरल सहज व आम लोगों की पहुंच तक ले जाने पर जोर देना होगा। ज्ञात हो कि डॉ. ओमवीर सिंह उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड अपने नाम किए हैं। उन्हें इंन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, नेशनल प्राइड बुक ऑफ रिकार्ड, होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकार्ड, ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड,हयूमनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड, नेशनल बुक ऑफ रिकार्ड जैसे प्रतिष्ठित अवार्डों से नवाजा जा चुका है। बहुत कम समय में ही होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले डॉ. ओमवीर सिंह की सफलता पर चिकित्सकों व जनपदवासियों में हर्ष प्रकट किया है। बता दें कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी डा. ओमवीर सिंह बढ़-बढ़कर हिस्सेदारी करते हैं। कोरोना काल में भी उनका योगदान किसी से छिपा नहीं है। कार्यक्रम समारोह के दौरान प्रमुख रूप से डॉ राजेंद्र बी सुप्रम, मंगलेश मनोहर देशमुख, स्वाति गोहराय, डॉ आशीष कुमार, मिस्टर गजानन एम्बुलकर, डॉक्टर ऊषा किरन सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button