जल भराव में बस फसने से यात्रियों की जान बाल बाल बची

अग्निशमन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 33 यात्रियों की बचाई जान
ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
मथुरा उप्र
रिपोर्ट : भारत शर्मा
मथुरा। जनपद में बीते तीन दिन से लगातार हो रही बरसात अब जान लेवा होती जा रही है। शनिवार की रात नया बस स्टैंड के पास रेलवे पुल के नीचे यात्रियों से भरी राजस्थान रोडवेज की बस जलभराव में फंस गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर यात्रियों को बस से निकाला।

जानकारी के अनुसार राजस्थान रोडवेज की बस रेलवे पुल के नीचे जिस समय पहुंची, उस समय रेलवे पुल के नीचे जबरदस्त जलभराव था। बस जलभराव के कारण बंद हो गई। ऐसे में बस में सवार यात्री बचाव के लिए चीख पुकार करने लगे। बस के जल भराव में फंसे होने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकलकर्मियों ने प्रात 4:40 बजे वहां पहुंच कर बस में फंसे यात्रियों को रेसक्यू करना शुरू किया। करीब एक घंटे की मेहनत के बाद बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि अग्निशमन विभाग को यह सूचना मिली कि यात्रियों से भरी एक बस नए बस स्टैंड के नीचे मूसलाधार बारिश के कारण भरे पानी में फस गई है। जिस पर अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच गई। बस में 30-32 यात्री थे। सभी को सुरक्षित बहर निकाल लिया गया।