नवीन मंडी समिति बनी टापू भरा पानी

पानी निकलने की कोई व्यवस्था ना होने पर भरा पानी
सचिव को फोन करने पर फोन आया स्विच ऑफ
व्यापारियों ने कहा लेते हैं टैक्स नहीं करते हैं नालियों की सफाई पूरे मंडी परिसर में भरा पानी दुकान लगाने को परेशान
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
भोगनीपुर
पुखरायां कस्बे की मंडी समिति में 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते मंडी परिसर में पानी भर गया जहां गेट पर ही पानी भरा उसके बाद अंदर दुकानों के सामने पानी भर जाने पर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदार रहे परेशान वही मंडी समिति में पानी निकलने की कोई उचित व्यवस्था ना होने के कारण नालियां हुई जाम मंडी समिति सचिव को फोन करने पर फोन पर बात ना हो सकी फोन स्विच ऑफ आता रहा वहीं व्यापारियों ने बताया की बरसात का मौसम शुरू होने पर मंडी की नालियों को साफ सफाई करवा देना चाहिए साफ सफाई ना करवाने के कारण जगह जगह भरा पानी वही नाले के मेन पॉइंट पर मिट्टी व कूड़ा जमा होने के कारण परिसर में भर गया पानी पानी भर जाने से किसान व व्यापारी हुए दिन भर परेशान जिनकी कोई सुनने मंडी में मौजूद नहीं