उत्तर प्रदेशलखनऊ

शहादत दिवस पर याद किए गए मंगल पांडे

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
जिला प्रमुख बलिया
कृष्णा शर्मा
GT 70015

बलिया। 8 अप्रैल को मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कदम चौराहे पर तिरंगा फहराया और भारत के प्रथम स्वतंत्रा सेनानी मंगल पांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि आज उन्हें मंगल पांडे की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह केवल पुस्तकों में ही उनके बारे में पढ़ा करते थे। आज उनके जनपद में जिलाधिकारी के रूप में आने पर उन्हें गौरव महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए हर्ष का विषय है कि मंगल पांडे बलिया की धरती में जन्मे। हमें उनके आदर्शों से शिक्षा लेनी चाहिए और अपने राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट करना चाहिए। यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी।
इस अवसर पर स्मारक समिति के अध्यक्ष,ईओ नगरपालिका, स्कूलों के विद्यार्थी और नागरिकगण उपस्थित थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button