ग्राम क्योंटरा में प्रधान पति का दबंगों ने धार दार हाथियार से किया अंग-भंग दो लोग गंभीर घायल

घायलों को पुलिस इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया
जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 13 अगस्त 2025
औरैया, प्रधान पति का आरोप गांव के ही दबंगों ने तिरंगा यात्रा निकालने का किया विरोध इसी बात को लेकर विवाद हुआ। दबंग की इतनी दबंगई की प्रधान पति का धारदार हथियार से आधा कान काटकर अलग कर अंग-भंग कर दिया, आप तस्वीरों में देख सकते हैं। किस प्रकार से एक पॉलिथीन में कान का आधा टुकड़ा लेकर प्रधान पति आए 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। अस्पताल में उनका इलाज एवं मेडिकल जांच चल रही थी। . सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योंटरा में आज बुधवार को तिरंगा यात्रा निकालते समय एक पक्ष द्वारा विरोध करने पर वाद-विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में देखते ही देखते लाठी-डंडे व धारदार हथियार चलने लगे। एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर हमला किया, जिससे तिरंगा यात्रा में शामिल ग्राम प्रधान पति अखिलेश पांडे 46 वर्ष पुत्र गनेश में प्रसाद व दीपक मिश्रा 29 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गयें। मारपीट के दौरान ग्राम प्रधान पति अखिलेश पांडे का धारदार हथियार से एक कान कट गया। मारपीट से घायल हुए लोगों ने कोतवाली पहुंचकर इस आशय का एक शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आई और भर्ती कराया। अस्पताल में दोनों लोगों का मेडिकल के साथ इलाज चल रहा था। पटना को लेकर अस्पताल में ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा।