151 परिवारों के साथ ब्रज प्रभात संस्थान मनाया दीपावली महोत्सव

महोत्सव में दीपावली का सामान पाकर खुश हुए लाभार्थी
ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
कोसीकलां मथुरा
रिपोर्ट : भारत शर्मा
कोसीकलां।ब्रज प्रभात सेवा संस्थान द्वारा नगर में निवास कर रहे 151 गरीब परिवारों के साथ दीपावली महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
नगर के आर्य समाज धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने मां सरस्वती के चित्रपट पर आचार्य विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर नगर के 151 गरीब परिवारों को चिह्नित कर उन्हें दीपावली पूजन का सामान लक्ष्मी, गणेश, मिठाई, कपड़े आदि सभी सामान दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि ब्रज प्रभात सेवा संस्थान समाज हित में बेहतरीन कार्य कर सर्व समाज के लिए तत्पर रहती है। ऐसे कार्यक्रमों से आपसी प्रेम बढ़ता है। संस्थान के अध्यक्ष कन्हैयालाल गोयल ने केबिनेट मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।दीपावली महोत्सव कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, सीईओ गौरव त्रिपाठी तरुण सेठ, सीमा रानी, योगेश धनोतिया, पंकज भार्गव , राजपाल शर्मा, दामोदर कानूनगो साहब, महेश अग्रवाल ,व्यापारी संघ के अध्यक्ष अंकित मालवीय, नगर पालिका अधिकारी योगेंद्र शर्मा ,धर्म प्रकाश अग्रवाल सीमेंट वाले आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन प्रबंधक योगेश धानौतिया ने किया।