उत्तर प्रदेशलखनऊ

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार स्कार्पियो, चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल

ग्लोबल टाइम्स 7डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय

सिकंदरपुर, बलिया।
सिकंदरपुर बलिया मार्ग पर खड़सरा गांव के पास गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार स्कार्पियो पेड़ से टकरा गई। इससे इसमें सवार चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे आस पास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां से चिकित्सकों ने सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन दो घायलों को देवरिया व अन्य दो को वाराणसी लेकर चले गए।
जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान गांव निवासी अजय खरवार (45 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय उदय भान, शिवजी राजभर (48 वर्ष) पुत्र पारस राजभर, वीरन राजभर (38 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय राम जन्म अपने साथी मनोज साहू (42 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मदन साहू को सिकंदरपुर से राजधानी एक्सप्रेस पकड़ाने के लिए बलिया जा रहे थे। अभी वे खड़सरा स्थित न्यू पीएचसी से आगे बढ़े ही थे कि तेज रफ्तार के कारण स्कार्पियो आंतुलित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराते हुए पांच फीट नीचे गड्ढे में करवट गई। घटना में स्कार्पियो सवार चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर टकराने की तेज आवाज सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकलवा कर हॉस्पिटल भिजवाया। पर सूचना पर पहुंचे परिजन मनोज गुप्ता और अजय खरवार को देवरिया व शिवजी राजभर तथा वीरन राजभर को वाराणसी लेकर चले गए। परिजनों की माने तो शिवजी व वीरन की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button