उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार ओवर ब्रिज से नीचे गिरी चार लोगों की मौत

सपा नेता सहित चार लोगों की मौत, तीन लोग गंभीर घायल

जनपद कन्नौज कस्बा तिर्वा के समीप हुई दुर्घटना,गांव में छाया मातम

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
29 मई 2023

#औरैया।

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे सोमवार की सुबह जनपद कन्नौज के तिर्वा कस्बा ओवर ब्रिज से कार अनियंत्रित होकर नीचे गिरी। जिससे कार सवार एक ही परिवार के सपा नेता सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत होने से गांव एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वही एरवाकटरा क्षेत्र के गांव शेखुपुर में मातम छा गया। सपा नेता की शादी विगत 6 वर्ष पूर्व हुई थी।
जनपद औरैया के थाना एरवाकटरा क्षेत्र के ग्राम शेखुपुर निवासी सपा नेता राहुल सविता 28 वर्ष पुत्र किशन मुरारी सोमवार की सुबह लखनऊ से वैगनआर कार द्वारा अपने परिवार के साथ गांव लौट रहा था। जैसे ही कार जनपद कन्नौज क्षेत्र के तिर्वा कस्बा के सामने पहुंची, उसी समय कार चला रहे सपा नेता राहुल सविता को झपकी आ गई, जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज के नीचे जा गिरी। जिससे कार सवार राहुल एवं उसके माता-पिता, भाई-बहन व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उपरोक्त राहुल के अलावा अन्य 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किए जाने की कार्रवाई चल रही थी। दुर्घटना की जानकारी पर संबंधित थाना पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां पर मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। दुर्घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों एवं अन्य परिजनों को हुई वैसे ही करुण-क्रंदन गूंजने लगा तथा गांव में मातम छा गया। हृदय विदारक दुर्घटना से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि सपा नेता राहुल की करीब 6 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसका एक बेटा भी कार में सवार था, वह भी काल के गाल में समा गया। अभी-अभी सपा नेता की पत्नी की भी इलाज के दौरान मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही है। आपको बताते चलें कि बिधूना विधानसभा के ग्राम शेखूपुर एरवाकटरा निवासी सपा नेता राहुल सविता एवं उसके बेटा आयांश व राहुल के पिता कृष्ण मुरारी सविता एवं राहुल की मां आशा देवी की मौत का होना बताया जा रहा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button