उत्तर प्रदेश

श्री सतगुरू महाविद्यालय धानी खेड़ा में स्मार्टफोन वितरित किए गए।

उन्नाव से फुन्नी प्रसाद

  1. श्री सतगुरू महाविद्यालय धानी खेड़ा में स्मार्टफोन वितरित किए गए।

ग्लोबल टाइम्स 7

न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव ब्यूरो

फुन्नी त्रिपाठी

 

उन्नाव तहसील बीघापुर श्री सतगुरू महाविद्यालय धानी खेड़ा में डीजी शक्ति योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा श्री सतगुरु महाविद्यालय में मोबाइल फोन का वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमे से बी ए के 62 छात्रों को महाविद्यालय प्रबंधक श्री राहुल सिंह द्वारा मोबाइल फोन प्रदान किए गए।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के पूजन अर्चन से हुवा प्राचार्य जी ने माल्यार्पण कर प्रबंधक का स्वागत किया और छात्रों को तकनीकी ज्ञान के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम का संचालन श्री सुमंत मिश्र बी एड विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक श्री उदय राज जय प्रकाश ज्ञान प्रकाश कौशलेस एवम श्री उदय वीर सिंह पुती सिंह धर्मेन्द्र सिंह मोहित कुशवाहा अखिल पांडे आदि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button