डीएम व एसपी ने निकाय चुनाव को लेकर किया निरीक्षण

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
12 अप्रैल 2023
#औरैया।
जिलाधिकारी व एसपी द्वारा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन चुनावों के नामांकन प्रक्रिया के अन्तर्गत तहसील अजीतमल व तहसील बिधूना का निरीक्षण किया गया।
नगर निकाय चुनाव को लेकर बुधवार जिला अधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सामान्य निर्वाचन नामांकन प्रक्रिया को लेकर जनपद की तहसील अजीतमल एवं तहसील बिधूना का निरीक्षण किया इसके साथ ही उन्होंने नामांकन के दौरान शांति व्यवस्था हर हाल में कायम रखने के लिए लोगों को जागरूक किया।

पुलिस कप्तान ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए हम सभी की जिम्मेदारी है। कहा की नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए। अन्यथा की हालत में संबंधित के खिलाफ कानून का अमलीजामा पहनाया जाएगा।