उत्तर प्रदेशलखनऊ

संपूर्ण तैयारियां दुरुस्त करने हेतु अधिकारियों को किया निर्देशित

*नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु कलेक्ट्रेट परिसर के निकट बने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण,

निर्वाचन कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का समय से किया जाए निस्तारण: जिला निर्वाचन अधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

15 अप्रैल 2023 जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट नेहा जैन द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट परिसर के निकट बनाए गए पार्टियों की रवानगी स्थल का निरीक्षण किया तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए l उन्होंने पोलिंग पार्टी रवानगी की व्यवस्था के स्थलों के संबंध में भी जानकारी करते हुए मतदान पार्टी रवानगी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं एवं आने-जाने के रास्तों की व्यवस्था के साथ पार्किंग स्थल एवं सुरक्षा व्यवस्था की समुचित व्यवस्था, वैरीकेटिंग, प्रकाश की व्यवस्था आदि कराए जाने के निर्देश दिएl पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उपस्थित परिवहन अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ले तथा किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने निर्वाचन कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन ड्यूटी ठीक प्रकार से की जाए तथा दूरभाष एवं व्हाट्सएप आदि के माध्यम से आने वाली शिकायतों का संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर तत्काल निस्तारण किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button