ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत की योजना में मिले धन को लगया पलीता

ग्लोबल टाइम्स 7
0147
न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो उमेश कुमार
जनपद कासगंज
जनपद कासगंज के विकास खंड सहावर स्थित ग्राम पंचायत मीरापुर की है जा मौजूदा ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर ग्राम पंचायत के विकास को लगा दिया पलीता। आपको बताते चलें ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर ग्राम पंचायत की निधि से अब तक लाखों रुपया निकालकर गबन कर लिया। ग्रामीणों ने पंचायत में विकास कराने के लिए जब प्रधान से कहा तो प्रधान ने कहा कि शासन से अभी तक कोई पैसा ही नहीं मिला है मैं विकास कैसे कराएं ग्रामीणों ने विकास खंड सहावर आकर ग्राम पंचायत मीरापुर में अब तक आवंटित हुए धन राशि का विवरण निकलवाया तो पता चला के ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर ग्राम पंचायत की निधियों से अब तक लगभग 40 लाख रुपया निकाल लिया है जब के विकास गांव में कुछ भी नहीं कराया है। जिससे ग्रामीणों में मौजूदा ग्राम प्रधान के खिलाफ आक्रोश की भावना है। आज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर आकर मौजूदा ग्राम प्रधान ने विकास हेतु आवंटित हुए धन राशि के संबंध में व गांव में विकास ना कराए जाने के सवंध मे जिला अधिकारी को शिकायती पत्र दिया और मांग की कि मौजूदा ग्राम प्रधान की जांच कराकरर उचित कार्यवाही की जाए।






