उत्तर प्रदेशलखनऊ

भगत सिंह सुखदेव राजगुरु की शहादत पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
23 मार्च 2023

बिधूना,औरैया

देश की जंगे आजादी के महान पुरोधा अमर शहीद सरदार भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव को गुरुवार को उनके शहादत दिवस पर बिधूना क्षेत्र में जगह-जगह स्थित उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिए जाने के साथ ही उन्हें महान देशभक्त बताए जाने के साथ उनकी कुर्बानियों से देश को मिली आजादी की धरोहर को सुरक्षित रखने का भी लोगों द्वारा संकल्प लिया गया।
देश की आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत पर गुरुवार को क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। बिधूना के बड़े चौराहे पर स्थित अमर शहीद भगत सिंह के चित्र पर भाजपा नेता अभय सेंगर, अमित मिश्रा आदि प्रमुख नेताओं के साथ भारी संख्या में भाजपाइयों व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार, पूर्व सभासद नूर मोहम्मद, शिव नारायण यादव, बबलू आदि प्रमुख सपा नेताओं के साथ भारी संख्या में मौजूद सपाइयों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसी तरह हर्ष प्रताप सिंह, गोविंद शुक्ला आदि लोगों की मौजूदगी में तमाम लोगों द्वारा अमर शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button