राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतर्गत क्यूज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जय चर्तुवेदी एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रीति चौधरी ने ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किए
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
22 सितंबर 2023
#औरैया।
औरैया ब्लॉक के अंतर्गत नगर पालिका इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय क्यूज एवं पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जिसमें दस विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। ब्लाक नोडल संपूर्णानंद जी व सह नोडल दिलीप कुमार आर्य ने बताया कि जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक आदेशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता दो चरणों में होनी थी जिसमे ब्लॉक स्तर पर दस विद्यालयों के दो दो प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे क्युज में तीन प्रतियोगी चुने गए जिसमे प्रथम स्थान जय चतुर्वेदी नगर पालिका इण्टर कॉलेज, द्वितीय स्थान दिव्या तिलक इण्टर कॉलेज, तृतीय स्थान दीक्षा नेहरू इंटर कॉलेज की छात्रा ने प्राप्त किया ।इसी प्रकार चित्रकाल में भी तीन प्रतिभागी चुने गए। जिसमे प्रथम स्थान प्रीति चौधरी , रघुन्दन सिंह विद्यालय, द्वितीय स्थान शालिनी नगर पालिका इण्टर कॉलेज, तृतीय स्थान शालिनी राजपूत तिलकइण्टर कॉलेज की छात्रा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता प्रभारी ने बताया की अब चयनित प्रतिभागियों की आगामी प्रतियोगिता अब जनपद स्तर पर होगी। इस अवसर पर संतोष कुमार , श्री मती माधुरी त्रिपाठी, सुभिका , प्रियंका सिंह , गोपाल पांडेय, आदि शिक्षक मौजूद रहे।