प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने हादसे में शोक संवेदना जताई
मृतकों के परिजनों को दो लाख और गम्भीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश।
अवध दीक्षित मुख्य न्यूज एडीटर ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज नेटवर्क
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर जिले में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने हादसे में दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ मंत्री राकेश सचान और अजीत पाल को मौक़े पर जाकर राहत कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना में गहरा दुख व्यक्त किया है।
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को पचास हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।