उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिक्षक दिवस पर स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में शिक्षकों का हुआ सम्मान

शिक्षा के उन्नयन में योगदान देने वाले डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर हुआ माल्यार्पण

जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
05 सितंबर 2023

#बिधूना,औरैया।

शिक्षक दिवस के मौके पर मंगलवार को बिधूना तहसील क्षेत्र के स्कूलों कॉलेजों में आयोजित हुए कार्यक्रमों में देश समाज व समाज की सेवा के साथ शिक्षा के उन्नयन में योगदान देने वाले महान शिक्षाविद डॉ राधाकृष्णन को याद कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया और शिक्षकों की जिम्मेदारी की सराहना किए जाने के साथ शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया वहीं शिक्षकों को त्याग समर्पण और न्याय की प्रतिमूर्ति बताया गया।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने गुरुओं का सम्मान किया। शिक्षक दिवस के मौके पर मंगलवार को श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक डिग्री कॉलेज बिधूना में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज की प्रबंधक रचना सिंह सेंगर ने शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक को समाज में माता-पिता समान एवं ईश्वर का रूप माना जाता है। शिक्षक त्याग समर्पण और न्याय की वह मसाल है जो स्वयं जलकर विद्यार्थियों को यश मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रकाशमान होती है। उन्होंने कहा कि दुनिया में समाज में शिक्षक का बेहद जिम्मेदारी पूर्ण पद है शिक्षक ही नई पीढ़ी को कर्त्तव्य दक्ष बनाता है। रचना सिंह सेंगर ने कहा कि शिक्षक सबसे सम्मानित पद है ऐसे में शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है कि वह अपनी गरिमा बनाए रखें। ओके पर निदेशक डॉ मनोज चौहान प्राचार्य डॉ अपरबल सिंह भदौरिया गौरी गुप्ता महेश सेंगर नागेंद्र भदौरिया अनुराग भदौरिया नरेश भदौरिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। शिक्षक दिवस पर ग्यादीन महाविद्यालय बुमराहा बिधूना में कॉलेज के प्रबंधक उमा सिंह द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया ओके पर दीपू यादव जीतू यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे। वहीं ब्राइट माइंड स्कूल बिधूना में प्रबंधक ए के सिंह द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया इस मौके पर प्रधानाचार्या दीपिका चौहान भी मौजूद थी। बाबूराम मोहनलाल महाविद्यालय बिधूना में प्रबंधक उमेश गुप्ता द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया इस मौके पर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकित गुप्ता भी मौजूद थे। मन्नूलाल द्वेदी महाविद्यालय सहार में प्रबंधक प्यारेलाल द्विवेदी द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया इस मौके पर प्राचार्य डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर विल्सन व मोहित तिवारी आदि मौजूद थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय बिधूना में प्रधानाध्यापक संजय सेंगर द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया जबकि होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में प्रबंधक एन एस तोमर द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। स्कूल कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने भी अपने गुरुओ को सम्मानित किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button