उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर बताएं उपलब्धियां

समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए गुंडा व माफियाओं की पार्टी बताया
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
02 जून 2023
#औरैया।
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के बाद अब बीजेपी के मंत्री जिलो में पहुंच रहे हैं। इसके साथ 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे है, वही औरैया जिला पहुँचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। साथ ही कोविड कर्मचारियों ने सेवा बहाली के लिए ज्ञापन दिया। उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि समाजवादी पार्टी फैल हो चुकी है और उसकी कथनी और करनी में अंतर है। साथ ही उन्होंने कहा जनता में उनका विश्वास खो चुका है। सपा ने हमेशा गुंडा माफियाओं को बढ़ाने का काम किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज शुक्रवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम से करीब 1 घंटा विलंब से औरैया पहुंचे, जहां औरैया पहुंचने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की, और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा की केंद्र सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं, और वह सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वह औरैया जनपद जनपद के रूप में आगे बढ़ाने के लिए यहां पर स्थली निरीक्षण करेंगे, इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की समीक्षा करेंगे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी फैल हो चुकी है, और उनकी कथनी और करनी में अंतर है। साथ ही उन्होंने कहा जनता में उनका विश्वास खो चुका है सपा ने हमेशा गुंडा माफियाओं को बढ़ाने का काम किया है। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से आला अधिकारियों के अलावा पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह की चाक-चौबंद रही।