उत्तर प्रदेशलखनऊ

कार व बाइक की सीधी भिड़ंत में एक की मौत तीन गंभीर

कार दिबियापुर से फफूँद की ओर जबकि बाइक सवार फफूँद से दिबियापुर की जा रहा था

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।

फफूँद,औरैया। शनिवार को दोपहर बाद फफूँद दिबियापुर मार्ग पर डिग्री कालेज के पास कार और बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार की मृत्यु हो गई जबकि तीन कार सवार घायल हो गये। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।


शनिवार दोपहर बाद लगभग साढ़े चार बजे दिबियापुर थाना क्षेत्र के गाँव मकू का पूर्वा निवासी उमाशंकर कार से फफूँद की ओर जा रहे थे तथा फफूँद थाना क्षेत्र के गाँव जसा का पुर्वा निवासी देवेन्द्र उर्फ छुन्ना तीस वर्ष पुत्र मूरतलाल अपनी बाइक से फफूँद से अपने गाँव जा रहा था।दिबियापुर फफूँद रोड़ पर स्थित रामकुमार भारतीय डिग्री कालेज के पास बाइक और कार में आमने सामने जबरजस्त भिड़ंत हो गई जिसमे बाइक सवार देवेन्द्र उर्फ छुन्ना गंम्भीर घायल हो गया। कार सवार उमा शंकर पैतीस वर्ष पुत्र लखपत सिंह, राम प्यारी बत्तीस वर्ष पत्नी लखपत सिंह, प्रीती पचपन वर्ष पत्नी उमा शंकर गंम्भीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों की अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने देवेन्द्र उर्फ छुन्ना को मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना इतनी जबरजस्त थी कि बाइक और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।दुर्घटना के बाद कार रोड़ के किनारे पलट गई। पुलिस क्षतिग्रस्त कार और बाइक को थाने ले गई। मृतक गरीब व्यक्ति था कुटिया मशीन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक अपने पिता का एकलौता पुत्र था। मृतक के दो पुत्र लोकेश दस वर्ष व योगेश पांच वर्ष व एक पुत्री पल्लवी सात वर्ष की है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button