ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर मां गीता नर्सिंग होम की तरफ से बढ़ाया गया सराहनीय कदम

ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में लगवाया जा रहा है निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
अमरौधा नगर पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
29सितम्बर 2022
जनपद कानपुर देहात के
ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर मां गीता नर्सिंग होम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां गुरुवार को अमरौधा नगर पंचायत के रामलीला ग्राउंड कालूराम शास्त्री परिसर में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मां गीता नर्सिंग होम मुरीदपुर बंबा रोड माती अकबरपुर कानपुर देहात की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 300 मरीजो का निशुल्क चेकअप किया गया !
जहां तहसील भोगनीपुर क्षेत्र में लगने वाले दर्जनों गांव दौलतपुर डीलोंलिया पिपरी रामपुरा टयोंगा क्योटारा पातेपुर नौबादपुर समेत अमरौधा कस्बे के सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर पहुंचकर अपने बेहतर स्वास्थ्य को लेकर जांच करवाई व मुफ्त में दवा पाई
जब मां गीता नर्सिंग होम के डायरेक्टर विजय यादव से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को लेकर बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने हॉस्पिटल द्वारा गरीब मरीजों का कम रुपए में बेहतर इलाज देने के उद्देश से कानपुर देहात अकबरपुर आलम चंद्रपुर मुरीदपुर बंबा रोड माती में मां गीता नर्सिंग होम के नाम से हॉस्पिटल खोला है जो कि उनका उद्देश्य है कि गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके