उत्तर प्रदेश
संयुक्त निदेशक द्वारा किया गया बैरी सवाई गाँव में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश

*संयुक्त निदेशक द्वारा किया गया बैरी सवाई गाँव में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण
*आर.आर.सी. संचालन के साथ साथ शौचालय निर्माण कराने पर दिया जोर*
*ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*
*राकेश कुमार मिश्रा*
*उपजिला संवाददाता*
*08 सितम्बर 2024*
शिवली, कानपुर देहात |
संयुक्त निदेशक पंचायती राज उ० प्र० शासन द्वारा शनिवार को मैथा विकासखंड की ग्राम पंचायत बैरी सवाई पहुंचकर वहां कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए ठोस एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बंद पड़े आर.आर.सी. सेंटर पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उसके सुचारू रूप से संचालन कराने हेतु कड़ा निर्देश दिया | विदित हो कि शासन द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कुशल निस्तारण के साथ ही गांव को स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत साफ सुथरा बनाने के लिए सोलिड लिक्किड बेस्ट मैनेजमेंट से कार्य योजना बनाकर विकास कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं इसके तहत गांव स्तर पर आर.आर.सी.निर्माण के साथ उसके संचालन एवं शौचालय सफाई आदि पर विशेष जोर दिया जा रहा है इसको लेकर गांव में कराए गए विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए शनिवार को संयुक्त निदेशक पंचायती राज द्वारा बैरी सवाई गांव का किया निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम सचिव, प्रधान एवं पंचायत सहायक से शौचालय विहीन परिवारों की संख्या जानने का प्रयास किया लेकिन तीनों लोग सही जवाब नहीं दे सके, इसके बाद गांव में खर्च की गई धनराशि और खाते में उपलब्ध धनराशि की जानकारी लेने का प्रयास किया जिसकी भी समुचित जानकारी नहीं मिल सकी , लेकिन बाद में डी.पी.एम. प्रवीण कुमार द्वारा उपलब्ध राशि की जानकारी प्रदान की गई | संयुक्त निदेशक द्वारा पंचायत सहायक से गांव में किए गए शौचालय सत्यापन की जानकारी ली जिस पर वह बगले झांकने लगा, संयुक्त निदेशक द्वारा गांव में बने पंचायत भवन को दुरुस्त करने के निर्देश दिया गया, एस्टीमेट बनाकर गांव में उपलब्ध धनराशि से पंचायत भवन की ऊंचाई बढ़ाने की बात कही इस पर ग्राम प्रधान ने कम जगह का हवाला देकर नया पंचायत भवन बनवाए जाने की मांग की जिस पर निदेशक द्वारा डी.पी.आर.ओ. को कार्रवाई करने का निर्देश दिया | गांव में बनाए गए आर.आर.सी. सेंटर के साथ शौचालय एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराए गए कार्यों की कार्य योजना के विषय में जब डीसी एस.बी.एम. से पूंछा गया तो वह भी कोई जानकारी नहीं दे सके, इसके बाद डी.पी.आर.ओ. विकास पटेल ने पूरी जानकारी देते हुए डीसी व पंचायत सहायक से नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरी जानकारी अपडेट रखने के निर्देश दिए | इसके उपरांत संयुक्त निदेशक द्वारा 10 लाख रुपए से बने ठोस एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया जिसके संचालित न होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि आखिर 10 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी इसके संचालन न होने से इसके निर्माण का क्या औचित्य रह जाएगा? संयुक्त निदेशक द्वारा सफाई कर्मी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन प्रत्येक घर से कूड़ा उठान शुरू करें साथ ही कहा कि चौराहे पर स्थापित प्रत्येक दुकान से एक रुपए प्रतिदिन लेकर उनका कूड़ा उनके दुकान से ही उठाया जाए सुखे और गीले कचड़े का अलग-अलग प्रबंधन करें | आर.आर.सी. केंद्र का तत्काल संचालन करने के निर्देश दिए | मौके पर मौजूद ए.डी.ओ.पंचायत हरिओम सक्सेना ,ग्राम सचिव शशि बाजपेई ,ग्राम प्रधान को निर्देश देकर कहा कि आप लोग गांव पंचायत के प्रत्येक घर में जाएं और सफाई कर्मी के माध्यम से कूड़ा कलेक्शन का काम शुरू करें, वर्मी कंपोस्ट के माध्यम से खाद्य तैयार कराएं और आर.आर.सी. सेंटर का संचालन शूरु करें | आर.आर.सी. संचालन में लगी महिलाओं को प्रथम 5 महीने तक टाइट फंड से भुगतान करें उसके बाद वर्मी कंपोस्ट और आर.आर.सी. से निकल रही अपशिष्ट सामग्री का उपयोग कर उसके बिक्री करने से अर्जित होने वाले धन से भुगतान किया जाए, उन्होंने कानपुर नगर के कई सेंटरों का उदाहरण देते हुए उसी के आधार पर सेंटर को संचालित करने का निर्देश दिया | संयुक्त निदेशक एस.के.सिंह ने डी.पी.आर.ओ. को इस मामले में विशेष रुचि लेने का निर्देश दिया | इस अवसर पर
डी.पी.आर.ओ.विकास पटेल , ए.डी.ओ. पंचायत हरिओम सक्सेना, डी.पी.एम.प्रवीण कुमार ,डी.सी. पंचायत, सहायक ग्राम सचिव शशि बाजपेई, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक एवं पूर्व प्रधान जयपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे |