उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्काउट गाइड की बैठक

जिला स्काउट गाइड की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निर्देश

जीटी-7, डा. धर्मेंद्र गुप्ता, मैनेजमेंट डिपार्टमैंट लखनऊ, उ0 प्र0।
13 सितंबर 2023

#औरैया।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, अध्यक्ष, भारत स्काउट एवं गाइड, जनपद औरैया की अध्यक्षता में स्काउट गाइड की जिला परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विद्यालयों में स्काउट गाइड की गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया गया कि अविलंब स्काउट फंड का बकाया नवीनीकरण शुल्क एवं 15 प्रतिशत अंशदान राशि जिला संस्था के खाता में जमा करायी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य को अभियान के रूप में करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को पंजीकृत कराएं जिससे कि अच्छा कार्य करने वाले छात्र/छात्राएं प्रदेश/देश स्तर पर पहुंचकर जनपद का नाम रोशन करें।
जिला मुख्यायुक्त एवं अपर जिलाधिकारी एम पी सिंह ने प्रादेशिक संस्था से प्राप्त कैलेण्डर के अनुसार जनपद में विभिन्न गतिविधियों को कराने का निर्देश दिया।” वन डिस्ट्रिक्ट ,वन एक्टिविटी” कार्यक्रम के अंतर्गत औरैया जनपद से योगासन गतिविधि का चयन किया गया। बैठक में स्काउट एवं गाइड के जिला परिषद एवं जिला कार्यकारिणी के रिक्त पदों पर मनोनयन पर भी चर्चा की गयी। जिले के डी.एल.एड. एवं बी.एड. संस्थानों में भी स्काउट गाइड प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भी छात्र छात्राओं को जागरूक किया जाए और उन्हें भारत स्काउट एवं गाइड के विषय पर जानकारी दी जाए। बैठक में मुख्य रूप में डायट प्राचार्य जी एस राजपूत, जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार समेत समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व जिला स्काउट एवं गाइड के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन पूर्व जिला सचिव नीरज चौधरी ने किया। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त प्रज्ञा सिंह ने जिलाधिकारी महोदया को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button