मांगी गई रंगदारी न देने पर पिता पुत्र पर किया हमला

अपना प्लाट देखने आए थे गाँव मलिक पुर
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
24 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मलिकपुर गाँव में अपने प्लाट को देखने आए पिता पुत्र के साथ प्रधान पति अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज व मारपीट करते हुए घायल कर दिया, जिसका मुकदमा शिवली कोतवाली में दर्ज किया गया है |
ग्राम 97/29 महावीर पुरम पनकी रोड कल्यानपुर कानपुर नगर निवासी मंशा राम पुत्र स्व० लोटन राम चमार की पत्नी कांति देवी के नाम एक 240 वर्ग गज का प्लाट गाँव मलिकपुर थाना शिवली कानपुर देहात में है, जिसे 22 फरवरी 2023 को मंशा राम अपने पुत्र बिजय के साथ देखने आए थे तभी गाँव के प्रधान पति सुमित मिश्र उर्फ बबलू पुत्र प्रहलाद अपने साथियों आशुतोष उर्फ गोलू मिश्र पुत्र राजन मिश्र, ऋषि मिश्र पुत्र विमलेश मिश्र, तथा ओमकार उर्फ रामू मिश्र पुत्र कमलेश मिश्र प्लाट पर आकर मंशा राम के साथ गाली गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए प्लाट पर काम शुरू कराने के पहले 05 लाख रुपये रंगदारी की मांग की जिसे मना करने पर सभी लोगों ने मिलकर लात, घूंसो व डंडों से मारपीट शुरू कर दी जिससे मंशा राम के कंधे में फ्रैक्चर हो गया बिजय के अपने पिता को बचाने आने पर उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे सिर फट गया और काफी चोट आ गयी है इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर सभी लोग वहाँ से चले गए|इस घटना के बाद पिता पुत्र इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली आए जहाँ से जिला अस्पताल माती रेफर कर दिया गया और वहाँ से भी हैलट रेफर कर दिया गया, इलाज कराने के उपरांत घटना की रिपोर्ट पीड़ित द्वारा शिवली कोतवाली में दर्ज कराई गई है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी |






