लखनऊ

तीन दिन रुककर विशेष सचिव व नोडल अफसर तो लौटे,खेतों में अन्ना का कहर अब भी जारी

रिश्तों में आ रही खटास, अन्ना के आतंक से जनप्रतिनिधियो व अफसरों से भी खफा है किसान

आलोक मिश्रा
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
कानपुर / लखनऊ । जनपद के दसों विकाश खंडों के अंतर्गत गांव गांव निर्मित गौशालाओं में शासन स्तर से चयनित तीन दिन प्रवास कर विशेष सचिव व नोडल अफसर लौट गए,पर अन्ना का कहर किसानों पर लगातार अब भी जारी है। गोवंश के झुंड फसल बर्बाद कर रहे हैं। नतीजतन गलन भरी जानलेवा सर्दी में दिन रात किसान खेतों कर रखवाली को विवश है। जिम्मेदार अफसरों को सब बेहतर बता गुमराह करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
तमाम कवायदों व दावों के बावजूद किसानों को राहत मिलती नहीं दिख रही। यदि जिले की बात की जाए तो नोडल अधिकारी व विशेष सचिव प्रकाश बिंदु भी गौशालाओं की स्थितियों की रिपोर्ट व अन्ना पशुओं का लेखा जोखा लेकर तो लौट गये,परंतु अन्ना गोवंश के झुंड खेतों में धमाचौकड़ी करते देखे जा रहे हैं। नतीजतन जरा सी चूक पर सरसों, चना, गेहूं मटर, आलू, सौंफ, अरहर आदि फसलें गोवंश चरकर चौपट कर देते हैं। जिस खेत से सैकड़ों की संख्या में गोवंश गुजरते हैं खुर से रौंदकर फसलें बर्बाद हो रही हैं‌ ।

अन्ना मवेशियों के कारण रिश्तों में आ रही खटास

जनपद के ग्रामीणों की माने तो अन्ना की वजह से रिश्तेदारियों में खटास पैदा हो रही है। वजह,खेतों की रखवाली में व्यस्तता की वजह से अपनों की शादी-विवाह, मुंडन, तेरहवीं आदि सुख-दुख में शामिल न होने पाने से दूरियां बढ़ रही हैं।

जनप्रतिनिधियों के साथ ही अफसरों से किसान खफा

अन्ना से परेशान क्षेत्रीय गांवों के ग्रामीणो की बात करें तो किसान अफसरों व जिम्मेदारों के टरकाऊ रवैये से खासे नाराज हैं। वहीं जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं की विफलता मान समय पर सबक सिखाने की बात कह रहे हैं।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button