महिला के साथ की गई अभद्रता व गलत कार्य करने का किया गया प्रयास
न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ तीन लोगों पर मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
24 दिसम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में शौंच के लिए गयी महिला के साथ अभद्रता करते हुए दुराचार करने का प्रयास किया गया किंतु महिला के द्वारा किए गए शोर से आस पास काम कर रहे लोगों के आ जाने पर तीनों अपराधी धमकी देते हुए भाग निकले |
प्राप्त जानकारी केवल अनुसार एक गाँव की महिला शौंच क्रिया करने लिए खेत में गयी थी, वहाँ पर पहले से ही मौजूद आदित्य शुक्ल पुत्र रामा शंकर, राम बाबू पुत्र पच्चू तथा सोनू पुत्र रबी शंकर सभी लोग शराब के नशे में थे, महिला को देखकर सभी लोग उससे अश्लील हरकतें करने लगे तथा जबरजस्ती बदनीयती से उसे खींच कर खेत में ले गए तथा उसके कपड़े फाड़कर जमीन पर पटक दिया और गलत कार्य करने का प्रयास किया, लेकिन महिला द्वारा अपने को बचाने के लिए शोर मचाया जिसे सुन कर आस पास खेतों में काम कर रहे लोगों द्वारा ललकारने तथा पास आ जाने के कारण तीनों दरिंदे जान से मारने की धमकी देकर भागने में सफल रहे |
चूंकि तीनों लोग दबंग किस्म के है तथा गाँव की महिलाओं के साथ अक्सर ऐसी ही गंदी हरकते करते रहते हैं शिकायत करने पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने के कारण इन लोगों के हौसले बुलंद हैं, इस घटना की सूचना शिवली पुलिस को दी गई थी किंतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक को भी रजि० पत्र से सूचना देने के बाद भी कुछ भी नही किया गया |दरिदों द्वारा बार धमकी दी गई विवस होकर न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र पर तीनों अपराधियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया जिस पर शिवली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है, कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच करने का आदेश दिया गया है |