उत्तर प्रदेशलखनऊ

4085 लाख की लागत से सवायजपुर में होगा पुलों का निर्माण


ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

बी जी मिश्र
हरदोई।सवायजपुर विधानसभा के तकरीबन 4 दर्जन गांवों को संपर्क मार्ग से जोड़ने के लिए पुल निर्माण के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के प्रस्ताव पर शासन की मुहर लग गई है।
तकरीबन 4085 लाख की लागत से बनने वाले 4 पुलों से बरसात के समय में ब्लॉक और तहसील मुख्यालय से टूटने वाला संपर्क अब नही टूटेगा। विधायक रानू सिंह के विकास के संकल्प की कड़ी में इस बार गर्रा नदी पर नोनखारा के पास नेवादा रामपुर मझियारा संपर्क मार्ग पर 3877.20 लाख की लागत से तो खरगपुर तिराहे से बेहटा रमपुरा मार्ग पर गंभीरी नदी पर 130 लाख की लागत से और खद्दीपुर चैनसिंह में व मुर्चाबाग से सीढ़ेपुर मार्ग पर 39-39 लाख की लागत से सेतु निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल गई है। इन दीर्घ व लघु सेतु के निर्माण से क्षेत्र में तकरीबन 4 दर्जन से ज्यादा गांव सीधे ब्लॉक और तहसील मुख्यालय से जुड़ जाएंगे और इनके बीच की दूरी भी घटेगी। नोनखारा के पास गर्रा नदी पर बनने वाले पुल से सब्जी और फूलों की खेती करने वाले किसानों का बिलग्राम और कन्नौज तक सीधा संपर्क जुड़ जाएगा। साथ इन पुलों के बनने से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साधन भी सुलभ हो सकेंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button