उत्तर प्रदेशलखनऊ

बाबू की सह पर हो रहा है खेल !


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
टीम
कानपुर देहात

कानपुर देहात के विकास भवन में अधिकारियों का बड़ा खेल

शासन द्वारा जारी शासनादेश का कर रहे उलंघन

जिला विकास अधिकारी के बाबू सुनील कुमार को सीडीओ ने किया जिला पंचायती राज अधिकारी के आफिस में सम्बद्ध

वर्ष 2020 में बाबू सुनील कुमार को जिला विकास अधिकारी कार्यालय से हटाकर जिला पंचायत राज अधिकारी में किया गया था संबद्ध

बाबू सुनील कुमार को सम्बद्ध कर अधिकारी कर रहे बड़ा गोलमाल

कानपुर देहात के विकास भवन में तैनात बड़े स्तर के जिम्मेदार अधिकारी शासन के आदेशो की उड़ा रहे धज्जियां

जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में तैनात 3 बाबुओं में 2 बाबुओं को दूसरे विभाग में किया सम्बद्ध

कानपुर देहात के विकास भवन में सम्बद्धता का चल रहा खेल

अपने चहेतों बाबुओं को मनचाही सीट पर बैठाकर कराई जा रही धन वशूली

क्लस्टर के अनुसार गांव पंचायतो के सचिवो का आवंटन न कर मनमाने तरीके से पैसे लेकर किया गया आवंटन

बाबू और अधिकारी की मिलीभगत से किया जा भ्रष्टाचार

यूपी चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने कानपुर मंडल आयुक्त को लिखा पत्र

पत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी आफिस में सम्बद्ध बाबू सुनील कुमार को तत्काल संबद्धता समाप्त करने की उठाई मांग

Global Times 7

Related Articles

Back to top button