भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान इटावा लोकसभा सांसद

डॉ.रामशंकर कठेरिया को तीसरी बार बनाया लोकसभा का प्रत्याशी
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना।इटावा भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान इटावा लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया को तीसरी बार बनाया लोकसभा का प्रत्याशी।
लोकप्रिय सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया की जैसे ही भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान द्वारा इटावा से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट क्लियर हुई वैसे ही नगर के समाजसेवियों प्रबुद्ध जनों में खुशी की लहर दौड़ गई सभी लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ डॉ राम शंकर कठेरिया को टिकट मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए जोरदार आतिशबाजी चला कर मनाया जश्न और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
समर्थकों का कहना है प्रत्याशी बनने की मिठाई नहीं है जीत की मिठाई है।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल,मंडल अध्यक्ष ओम प्रताप बंटू, दिवकान्त शुक्ल, निशान्त पोरवाल,हरिओम दुबे,पंकज दुबे,सुमेध अवस्थी,जयदेव त्रिपाठी, नेक्से पोरवाल, त्रिलोकी पोरवाल, सुशांत उपाध्याय, गौरव गुप्ता,अनूप जाटव,शिवराज जाटव, नीरज यादव, विशाल कौशल, रूदा यदुवंशी, बृजेंद्र यादव,सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।