युवाओं के हाथों में तिरंगा बाइक जुलूस राष्ट्र भक्ति की जज्बा रही

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्युज नेटवर्क जिला प्रमुख बलिया कृष्णा शर्मा
रसड़ा बलिया। राष्ट्रीय महापर्व के रुप मे मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा लहराते बाइक जुलूस निकाल लोगों में जागरुकता उत्साहत धारण करता जा रहा है। आजादी के 75 वां वर्ष के शुभ अवसर में अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय झण्डा फहराने के लिए क्षेत्र की जनता में काफी प्रसन्नता व्याप्त है। अमहर पट्टी उत्तर सहित क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और समाजिक संगठनों गांवों में नागरिक अभिनन्दन के साथ झण्डा घर घर तिरंगा लगाने को प्रेरित किया। साथ ही युवाओं ने बाइक जुलूस निकाल कर अमहर पट्टी उत्तर से जुलूस निकाल रसड़ा नगर पालिका के विभिन्न क्षेत्रों में घूमते हुए केशव नाथ बाबा मंदिर पर पहुंचे जिसमें मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य शैलेश प्रताप सिंह, विपिन सिंह, विजय सिंह, अजीत सिंह अजु, पुनित, आशुतोष आदि सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।