उत्तर प्रदेशलखनऊ

राजकुमार पाल प्रदेश अध्यक्ष ने हुंकार भरते हुए कहां कि 2024 मे अपना दल एस के सहयोग से फिर से बनायेगी एनडीए सरकार

राजकुमार पाल प्रदेश अध्यक्ष ने हुंकार भरते हुए कहां कि 2024 मे अपना दल एस के सहयोग से फिर से बनायेगी एनडीए सरकार
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवालइटावा-अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस एवं मंत्री भारत सरकार , भारत के निर्देशन में जनपद इटावा मे अपना दल एस , इटावा की समीक्षा बैठक सिंचाई डॉक बगले मे आहुत हुयी समीक्षा बैठक मे बोलते हुए अपना दल एस के माननीय श्री राजकुमार पाल प्रदेश अध्यक्ष ने हुंकार भरते हुए कहां कि 2024 मे अपना दल एस के सहयोग से फिर से बनेगी एन डी ए सरकार और बडे भाई की भूमका मे भाजपा से 10 लोक सभा सीटों का पुरजोर मांग भी की राष्ट्रीय महासचिव माननीय आर बी सिंह जी ने अपना दल एस की राष्ट्रीय महासचिव केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार की मंत्री अनुप्रिया पटेल के द्वारा संसद मे समय समय पर उठाये गये प्रशनो को हल कराने मे कामयाब रही , अपना दल एस सर्व समाज का हित के लिए कार्य करने वाली पहली पार्टी 13 विधायको के साथ बढ रही है

प्रमुख समाज सेवी डाक्टर हरीशंकर पटेल -राष्ट्रीय सचिव (व्यापार मंच)
ने अपना दल एस की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहां क अपना दल एस प्रदेश की तीसरी पार्टी बनकर उभरी है, जहाँ एक तरफ चुनाव आयोग द्वारा पार्टी की मान्यता को खतरा है वही अपना दल एस को मान्यता प्राप्त हुयी है
अध्यक्षता कर रहे पूर्व मण्डल अध्यक्ष बेचेलाल पाल जी ने पार्टी को को गति देने के लिए कार्यकत्ताओ को गुरु मंत्र दिये

जिला महिला अध्यक्ष / कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती कबिता वर्मा ने कहा कि हम सबकी उन्नति तभी संभव है जब पार्टी की उन्नति के लिए तेजी से कार्य करे।
जिला उपाध्यक्ष – राहुल पाल ने अपना दल एस की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए लोगो को पार्टी की जनहितकारी विचारधारा को समझते हुए गृहण करें ।
अपनादल एस की समीक्षा बैठक मे सैकड़ो कार्यकर्ताओं के बीच अपना दल एस के पूर्व जिला प्रभारी / सचिव वीर सिंह भदौरिया एवं संस्थापक सदस्य – जितेंद्र कुमार ( चिन्टू ) के प्रयासो से प्रथम चरण मे संजय कठेरिया ने 11 साथियों सहित पार्टी की सदस्यता ग्रहण की वही अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय समाज महासभा के महा सचिव इन्जी० राजे वर्मा जी व कोषाध्यक्ष – अंकित वर्मा सहित कूर्मि समाज के कई लोगों भी सदस्यता ग्रहण की तथा महासभा के जिला संरक्षक अजय वर्मा , जिलाध्यक्ष – अरुण कुमार वर्मा , महासचिव – इन्जी० राजेश वर्मा , कोषाध्यक्ष – अकिंत वर्मा ने सयुक्त रूप से अतिथियो को महापुरुषो के चित्र देकर सम्मानित भी किया
सफल संचालन – जिला अध्यक्ष ( व्यापार मंच ) अवधेश पटेल ने किया

अतिथियों का भव्य स्वागत करने के लिए अनन्तराम टोल प्लॉजा मे 25 गाड़ियों के काफिले तथा उत्साहित सैकड़ो अपना दल एस के कार्यकत्ताओ के साथ अपना दल जिला उपाध्यक्ष राहुल पाल , हरिओम चौहान , विशाल सक्सेना , शिवानन्द पाल , मंयक यादव , लाल सिह राठौर , जिला महासचिव- राजेश पटेल , राजेश पोरवाल ,जिला सचिव / भरथना प्रभारी- वृजेश पोरवाल , जिला सचिव डाक्टर सुधीर , अरुण दुबे, जिला कोषाध्यक्ष – दीपक सविता , जिला मीडिया प्रभारी – अकिंत सक्सेना , व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष – अवधेश पटेल , एससीएसटी मंच के जिलाध्यक्ष – रविन्द्र सिंह जाटव , सचिद रन्जीत कुमार दिवाकर एवं राहुल श्रीवास्तव , अनुपम पटेल , गौरी शंकर आदि ने जगह – जगह भव्य स्वागत सम्मान किया

Global Times 7

Related Articles

Back to top button