BJP सरकार विकास का कोई काम नहीं कर रही है, लॉयन ऑर्डर इनके पूरी तरह से ध्वस्त है – शिवपाल सिंह यादव

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा के भरथना में एक हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए श्री कृष्णा प्रतिमा के समक्ष मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की ।
उन्होंने हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना और कार्यक्रम के दौरान मैनेजर एंड डायरेक्टर रमेश चंद्र यादव व डॉ प्रदीप यादव ने मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेट किया ।इस दौरान मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला
उन्होंने कहा कि यह सरकार बिल्कुल पक्षपात पूर्ण काम कर रही है , यह सरकार पूरी तरह से विफल सरकार है
इनका लॉयन ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त है और इंटेलीजेंट पूरी तरह से फेल है व महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार इन सब चीजों पर जो वादा किया था , किसानों की आय दुगनी नहीं हुई , यह सरकार अंग्रेजों से भी बदतर है ।
गैस सिलेंडरों पर बढ़ाए गए दाम पर उन्होंने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर पर ₹50 और कमर्शियल पर ₹350 बढ़ा दिए गए बिजली पर भी 30 परसेंट बढ़ा दिए गए जनता पूरी तरह महंगाई से त्रस्त है BJP ने जनता को परेशान करने का काम किया है ।
गड्ढा मुक्त उत्तर प्रदेश को लेकर कहा की पूरे प्रदेश की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं, 2017 से पहले कहीं भी गड्ढे नहीं दिखाई देते थे, सपा सरकार में 75 जिलों में सड़कें बनी थी ।