ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना और पीएम को दी बधाई

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 09 मई 2025*
*अजीतमल,औरैया।* ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना द्वारा की गई कार्यवाही से देहात और नगर क्षेत्र में जश्न का माहौल रहा। हर तरफ खुशी की लहर दिखी। क्षत्रिय विकास समिति अजीतमल के सदस्यों द्वारा एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर डॉ वीरेश भदौरिया ने हरिओम भदौरिया के आवास पर स्वल्पाहार एवं मिष्ठान खिलाकर खुशी जताई। .इस अवसर पर भदौरिया ने कहा कि भारत सरकार और भारतीय सेनाओं पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने कहा कि, जिस तरह पहलगाम में निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर उनकी पत्नियों के सामने मारा गया। वह अत्यंत कायरतापूर्ण व निंदनीय था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेनाओं ने अद्भुत शौर्य का परिचय देते हुए अपनी बहनों के सिंदूर का बदला ले लिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाएं सराहनीय है। इस मौके पर राजेंद्र सिंह सेंगर, शिवदान सिंह सेंगर, रज्जन सिंह, हरिओम भदौरिया, शेखर चौहान, हरियोगेंद्र सिंह, रवि राजावत सहित दो दर्जन से अधिक क्षत्रिय विकास समिति के लोग मौजूद रहें।