उत्तर प्रदेशलखनऊ

बिना मानक के चल रहीं कम्बाइण्ड मशीनों को लगातार किया जा रहा प्रतिबन्धित।

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
04 नवम्बर 2023

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर बिना मानक के चल रहीं कम्बाइण्ड मशीनों को लगातार प्रतिबन्धित किया जा रहा है जिससे पर्यावरण को किसी प्रकार की कोई हानि न पहुंचे, इसी क्रम में उपनिदेशक कृषि राम बचन राम द्वारा बताया गया कि सिकन्दरा तहसील में पराली प्रबन्धन के लिए कृषकों को जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में क्षेत्र भ्रमण करते समय ग्राम टुटुआपुर के माता प्रसाद पुत्र श्री नैनसुख (बटाईदार) के खेत में बिना एसएमएस लगे कम्बाइण्ड मशीन यू0पी022ए0डब्ल्यू0 0224 के द्वारा कटाई की जा रही थी, जिसको मानक के अनुसार न पाकर खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार संतोष कुमार सिंह की उपस्थित में कम्बाइण्ड मशीन को सीज कर दिया गया। जैसा कि विदित है कि पराली की घटनाओं से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है उक्त कार्यवाही को इसी के दृष्टिगत देखा जा रहा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button