उत्तर प्रदेशलखनऊ

सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई पर रोने लगे बच्चे !

जीटी- 70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
10 अप्रैल 2023

#फफूँद,औरैया।

विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र के उच्च प्रथमिक विद्यालय नगला पाठक में तैनात शिक्षक का सेवानिवृत्त होने के बाद आज सोमवार को विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम से बच्चो व उनके अभिभावको ने किया। शिक्षक विदाई समारोह के अवसर पर ग्रामीणों ने खेद प्रकट किया, वही स्कूल के बच्चे रोने लगे। सेवानिवृत्त शिक्षक ने अपने वक्तव्य दिये हैं।
शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह के दौरान बच्चों को बहुत ही अफसोस हुआ जिसके चलते वे अपने शिक्षक के विदाई समारोह के दौरान रो पड़े।

इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक हुकुम सिह कुशवाहा ने कहा कि हमने जब से शिक्षक के रूप में यहां आये। हमको बच्चो व उनके अभिभावकों का भर पूर्ण सहियोग मिला, जिससे आज बच्चे मन लगाकर पढ़ रहे हैं। बच्चो के प्रति गुरु का बहुत बड़ा योगदान रहता है। जिस तरह से शिक्षक पढ़ाता है। बच्चे आगे चल कर उसका नाम लेते हैं। हमने कर्तव्यनिष्ठा का पालन करते हुए स्कूल में जी-जान से बच्चो को शिक्षा दी है। उन बच्चों में से जब अधिकारी बनेंगे तो हमारा नाम रोशन होगा। शिक्षको को मन लगाकर पढ़ाना चाहिए। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षको के विदाई समारोह बहुत देखे लेकिन आज जो शिक्षक और बच्चो का प्रेम मुझे दिखाई दे रहा है यह बहुत ही सराहनिय है। इससे शिक्षको को सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर जसवीर सिह, कमलेश चतुर्वेदी, बुद्धिपाल सिंह, रमा शंकर त्रिपाठी, सुमित कुमार कुशवाह, पूनम गौतम, राधा त्रिपाठी, रुचि त्रिपाठी, आरती कुशवाहा, शिवेंद्र कुशवाहा ,मनोज राठौर, राघवेंद्र सिंह, ज्ञान प्रकाश, प्रमोद कुमार, ब्रजेंद्र सिंह, सोनू मिश्रा ग्राम प्रधान सहित शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button