रामगंगा नहर में उतरता हुआ मिला अज्ञात व्यक्ति का शव !

प्रयास करने के बाद भी मृतक की नहीं हो सकी है पहचान
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्रा
उपजिला संवाददाता
30 जून 2024
शिवली कानपुर देहात, शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत भंगापुरवा गांव के पास रामगंगा नहर की झाल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ नजर आते ही स्थानीय ग्रामीणों के बीच हड़कंप पर मच गया स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची शिवली पुलिस द्वारा मृतक के शव को ग्रामीणों के सहयोग से नहर के पानी से बाहर निकलवा कर उसकी पहचान कराने प्रयास किया गया पानी में रहने के कारण मृतक का शव फूल जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई |
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अपरान्ह करीब तीन बजे शिवली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भंगापुरवा गांव के पास रामगंगा नहर में लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पानी के साथ तैरता हुआ दिखने से आसपास के गांव के ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया देखते ही देखते स्थानीय लोग नहर के किनारे एकत्रित हो गए और संबंधित घटना की सूचना शिवली पुलिस को दी , सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नहर के पानी में तैर रहे अज्ञात मृतक के शव को पानी से बाहर निकलवाकर उसकी पहचान कराने का भरसक प्रयास किया गया किन्तु कोई सफलता नहीं मिल सकी | मृतक का शव देखने से अनुमानतः तीन से चार दिन पहले का प्रतीत हो रहा है, शव पानी में फूल जाने के कारण मृतक के शरीर की चोटे स्पष्ट नहीं हो पा रही है |कोतवाली प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने उपरांत उसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी |