स्कूलों में खेलीगई होली, बच्चों में रहा उत्साह

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा टीम औरैया।
बेला,औरैया। शनिवार को कस्वा के स्कूलों में होली से पहले ही जमकर अबीर- गुलाल उड़े। होली गीत के बीच होली मिलन समारोह में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। रंग व अबीर उड़ाकर होली गीत पर जमकर थिरके। एक- दूसरे को रंग लगाकर शुभकामना दी।कस्वा के वीणा वादिनी शिशु मंदिर बेला में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में बच्चे रंग, अबीर व गुलाल उड़ाकर होली गीत पर जमकर थिरके। वहीं प्ले ग्रुप से लेकर यूकेजी तक के बच्चों ने होली के गीतों पर नृत्य किया, जिसमें अभय, श्रेयस, अनिकेत, आशुतोष, शनि, गौरव तान्या, शैलजा,कोमल, पलक, तान्या,

पावनी, निशि, काजल, पंचों, शांति समेत सैकड़ो बच्चो ने नृत्य किया। प्रधानाचार्य अनुपम मिश्रा ने कहा कि होली का त्योहार खुशियों एवं रंगों का पर्व है। इसे हमें सावधानी पूर्वक और इको फ्रेंडली रूप में मनाया जाता है। निशा चिल्ड्रेन अकादमी इंटर कॉलेज बेला में बच्चों ने होली गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रबंधक मुखराम सिंह, प्रधानाचार्य योगेंद्र वर्मा ने बच्चों को होली की शुभकामना दी। इस अवसर पर शिक्षक अनुपम दुबे, अमित यादव, शनि सक्सेना, नरेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। वी आर मांटेसरी जूनियर हाईस्कूल बेला में होलिका उत्सव मनाया गया। प्रबंधक अनूप द्विवेदी ने बच्चों को होली पर्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं प्रेम का प्रतीक है। बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमिता द्विवेदी, सुरेश चंद्र ,प्रिया मिश्रा, सपना सेंगर, रेनू भदौरिया, अनुष्का पांडेय, रिंकू शर्मा, अशोक सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।