लड़कियों के साथ लड़कों को कोचिंग पढ़ने से किया मना तो शिक्षक की हो गई धुनाई

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा जिला के एक निजी स्कूल के शिक्षक को दबंग लड़कों ने सरेआम सड़क पर थप्पड़ लाठी-डंडे से पीट दिया। जब शिक्षक ने दबंगों को लड़कियों के साथ कोचिंग पढ़ाने से मना कर दिया था।
इस घटना का वीडियो खूब चर्चा में है। दबंगों ने लाठी-डंडों के साथ शिक्षक प्रहार किया हद तो तब हो गई जब एक युवक ने एक के बाद एक लगातार 4 थप्पड़ शिक्षक को जड़ दिए मामले के बाद शिक्षक ने दबंगों के खिलाफ तहरीर दी है।
आपको बता दें प्रवीण गुप्ता पुत्र नरेश चंद्र गुप्ता निजी स्कूल में शिक्षक भी है और कोचिंग भी चलाते हैं। उनकी कोचिंग में क्लास- 6 से 10 वीं तक के छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। गुरुवार की शाम प्रवीण कोचिंग से वापस अपने घर स्कूटी से लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दबंगों ने उन्हें रोक लिया और पीटने लगे, वहीं मोहल्ले के लोगों ने उन्हें रोकने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन लड़कों ने उनकी एक न सुनी और शिक्षक प्रवीण को पकड़ लिया। और फिर लाठी-डंडे लेकर शिक्षक पर टूट पड़े, वहीं मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मारपीट के बाद शिक्षक प्रवीण ने थाने में तहरीर दी ,’ शिक्षक ने बताया कि दबंग छात्रों ने उनके ऊपर सिर्फ इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उन्होंने उन्हें लड़कियों के बैच में आने की आज्ञा नहीं दी थी। शिक्षक प्रवीण ने यह भी बताया कि दोनों छात्रों ने तीन दिन पहले ही कोचिंग में एडमिशन लिया था। इसके बाद वे लड़कियों के बैच में पढ़ने की जिद पर अड़ गए थे।
पूरे मामले में इटावा एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्राइवेट कोचिंग सेंटर के शिक्षक प्रवीण के साथ घटना हुई है। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दो की गिरफ्तारी हुई है, अन्य की तलाश जारी है।
वहीं भरथना कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया है कि दबंग आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा 147, 323, 352 और 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।