उत्तर प्रदेश

ऑटो पलटने से चालक सहित आधा दर्जन घायल,दो रेफर

                                                                                             *- कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम चिरूहूली के पास हुई दुर्घटना*                                         *जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 14 अक्टूबर 2024*                                              *#औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम चिरूहूली के समीप सोमवार को अपराह्न ऑटो पलट जाने से उस पर सवार चालक सहित आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। दुर्घटना के सभी घायलों को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने दो गंभीर घायलों को बाहर कर दिया।                                                .कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर ग्राम चिरूहूली के समीप सोमवार को अपराह्न करीब 3:00 बजे अजीतमल से पांच सवारियां बैठाकर ऑटो चालक औरैया जा रहा था। जैसे ही वह हाई-वे रोड स्थित ग्राम चिरूहूली के समीप पहुंचा उसी समय चालक को अचानक झपकी आ गई जिससे ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ऑटो पलटने से उसे पर सवार चालक सहित सभी सवारियां घायल हो गई। दो सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के सभी घायलों को उसी ऑटो के माध्यम से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में गंभीर घायल विनीता 30 वर्ष पत्नी विपिन कुमार निवासी ग्राम अमावता कोतवाली अजीतमल, मनोज कुमार दीक्षित 51 वर्ष पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी शास्त्री नगर बाबरपुर कोतवाली अजीतमल व ऑटो चालक सौरभ 25 वर्ष पुत्र अजरुद्दीन निवासी कस्बा बाबरपुर के अलावा अन्य दो महिलाएं मामूली रूप से घायल हुई हैं। गंभीर घायल विनीता एवं मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सौ शैय्या अस्पताल चिचौली के लिए रेफर किया गया। शेष घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा था। ऑटो चालक ने बताया कि उसे अचानक झपकी आ गई जिसके कारण ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया और दुर्घटना घट गई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button