उत्तर प्रदेशलखनऊ

हीरो होंडा एजेंसी व कपड़ा शोरूम में लगी आग 5 करोड़ के नुकसान का अनुमान

बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका 1 घंटे विलंब से पहुंची फायर ब्रिगेड

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
03 अगस्त 2023

#बिधूना,औरैया।

सहार कस्बे में रविवार को सुबह हीरो होंडा बाइक एजेंसी व कपड़ा शोरूम में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लगभग 5 करोड रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। घटना की सूचना के बावजूद लगभग 1 घंटे विलंब से फायर ब्रिगेड पहुंची है। डीएम एसपी समेत जिले व तहसील के आला अधिकारी भी पर मौके पर पहुंच गए और आसपास के कस्बाई लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने आग से हुए। नुकसान का आंकलन भी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहार कस्बा निवासी संजीव अग्निहोत्री की जगदीश चन्द्र इंटर कॉलेज गेट के समीप स्थित भवन में उनकी स्वास्तिक क्लॉथ हाउस के नाम से थोक कपड़े का शोरूम है वहीं उसी की ऊपरी मंजिल पर स्वास्तिक हीरो मोटोकॉर्प के नाम से मोटरसाइकिल की एजेंसी है। रविवार की सुबह लगभग 8 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से भवन में आग लग गई। सुबह लगभग 9 बजे जगदीश चंद्र इंटर कॉलेज के कर्मचारियों ने बिल्डिंग से धुंआ निकलते देखा इसकी सूचना तत्काल एजेंसी मालिक संजीव अग्निहोत्री को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एजेंसी मालिक तत्काल मौके पर पहुंचे और शटर के ताले जैसे ही खोले तभी अंदर से आग की लपटे बाहर निकलने लगी और बाइकों में भरे पेट्रोल के कारण टंकियां फटने व शीशे टूटने से धमाके गूंजने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई किंतु फायर ब्रिगेड लगभग 1 घंटे के बाद मौके पर पहुंची। कस्बाई लोगों ने कड़ी मशक्कत कर भीषण आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी नेहा प्रकाश पुलिस अधीक्षक चारू निगम उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी सीओ अशोक कुमार सिंह थाना प्रभारी कालीचरन आदि आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। कस्बाई लोगों व फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत से भीषण आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लगभग 200 बाइकें जलने के साथ कपड़े शोरूम में भी बड़े पैमाने पर कपड़े व कपड़े से भरी गांठे जलने से नुकसान का अनुमान लगाया गया है और दोनों प्रतिष्ठानों में लगभग 5 करोड रुपए के नुकसान का आंकलन फिलहाल किया गया है। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश द्वारा नुकसान का सही आकलन कराकर अग्निपीड़ित व्यापारी को यथासंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button